आग से पांच वाहन जले, 15 से 20 लाख की क्षति

समाहरणालय के पीछे वाहन पार्किंग स्थल के पास हुई घटना

By SANJEET KUMAR | April 26, 2025 11:29 PM

आग लगने के कारणों का नहीं हो पाया खुलासा, दमकलकर्मियों ने पहुंच आग पर पाया काबूगोड्डा. समाहरणालय के ठीक पीछे वाहन पार्किंग स्थल पर खड़ी वाहनों में दोपहर में अचानक आग लग गयी. आग से तीन बाइक, स्कूटी व कार जल राख हो गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना में 15 से 20 लाख की क्षति हुई है. पहले किस वाहन में आग लगी यह भी पता नहीं चल पाया है. कारण कि कर्मी वाहन को वहां पर लगाकर अपने अपने विभाग के काम लगे थे. किसी आगंतुक की नजर आग पर पड़ी तब जाकर हंगामा हुआ. घटना में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत कर्मी आजाद सिंह की स्कूटी, जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय में कार्यरतकर्मी अभय भगत, दीपक मिश्रा की बाइक भी जल गयी. बताया जाता है कि दीपक मिश्रा ने चार माह पहले ही बाइक खरीदी थी. आग लगने के बाद कर्मी काफी देर तक परेशान दिखे. वाहन मालिकों ने थाने में अगलगी की सूचना दी है. तकरीबन 15-20 लाख के नुकसान होने का अनुमान लगाया है. सभी वाहनों में तेजी से आग पकड ली थी. देखते ही देखते वाहन जलकर राख हो गये. आग लगने की सूचना पर हालांकि दमकल की गाड़ी पहुंची. तब तक सभी वाहन जल गये थे. कुछ कर्मियों ने अगलगी की घटना का वीडियो भी बनाया है. वहीं कर्मी जिनके वाहन में आग लगी वे परेशान रहे. आग बुझाने के उपायों को लेकर इधर-उधर दौड़ते रहे. कुल पांच लोगों नगर थाने में आवेदन दिया है. आग लगने के दौरान टायर फटने की आवाज सुन कर कर्मियों में दहशत का माहौल था. वाहन के पास जाने का किसी ने हिम्मत नहीं दिखायी.

पेट्रोल लिकेज के बाद आग लगने की आशंका

जिस जगह पर सभी वाहन खडे थे. वहां पर तेज धूप थी. यह संभावना जतायी गयी कि किसी न किसी वाहन का पेट्रोल टैंक लिक हेागा. पेट्रोल गिर गया होगा. तेज धूप के कारण पेट्रोल में आग पकड़ ली और देखते ही देखते सभी वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की जानकारी होने पर नगर थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गयी थी. आग पर काबू पा लिया गया है. वरना आग की लपटें भवनों तक पहुंच सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है