पुनर्वास स्थल पर उपलब्ध हो मूलभूत सुविधाएं : एसपी दत्ता

कोल इंडिया के भू अर्जन एवं पुनर्वास विभाग के कार्यकारी निदेशक ने किया निरीक्षण

By SANJEET KUMAR | April 30, 2025 11:20 PM

राजमहल कोल परियोजना के दौरे पर कोल इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक भू अर्जन एवं पुनर्वास विभाग के एसपी दत्ता पहुंचे. उन्होंने परियोजना के तालझारी खनन क्षेत्र, पहाड़पुर खनन क्षेत्र, बसडीहा खनन क्षेत्र, लौहंडिया खनन क्षेत्र एवं बीएलएस साइड का निरीक्षण किया एवं कोयला उत्पादन तथा भू अर्जन को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की. उन्होंने पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोयला उत्पादन सुरक्षा के ध्यान में रखकर किया जाये. जीरो दुर्घटना से कोयला उत्पादन होने पर खनन क्षेत्र का गौरव बढ़ जाता है. सुरक्षा के सभी नियमों का पालन होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि रैयत को विश्वास में लेकर कोयला खनन एवं जमीन अधिग्रहण का कार्य करें. कोल इंडिया के नियम के अनुसार क्षेत्र के रैयत एवं ग्रामीण को सुविधा उपलब्ध करें. पुनर्वास स्थल पर सभी तरह की मूलभूत सुविधा उपलब्ध होना चाहिए. इस दौरान उन्होंने परियोजना के अधीनस्थ कार्यरत हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र का भी निरीक्षण किया. प्राइवेट कंपनी मोंटे कार्लो को कोयला उत्पादन के लिए निर्देश दिये. क्षेत्र में बन रहे नवनिर्मित सीएचपी का निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. वहीं, पुनर्वास स्थल डुमरिया कद्दू टोला का निरीक्षण कर मॉडल पुनर्वास स्थल बनाने का निर्देश दिया. परियोजना के सभी पदाधिकारी से एरिया कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक कर कोयला उत्पादन एवं डिस्पैच की जानकारी हासिल की. निदेशक को परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. मौके पर प्रोजेक्ट ऑफिसर सतीश मुरारी, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है