आर्य समाज की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर किया गया हवन यज्ञ

वर्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समस्या

By SANJEET KUMAR | June 11, 2025 4:00 AM

आर्य समाज महागामा की ओर से पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से ऊर्जा नगर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राजीव कुमार के नेतृत्व में आर्य समाज कमेटी के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने हवन आहुति देकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित थे, जिन्होंने पर्यावरण प्रदूषण के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की और इसे रोकने के लिए व्यक्तिगत एवं सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया. हवन यज्ञ के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार और आहुतियों के माध्यम से वातावरण को शुद्ध करने का प्रयास किया गया. आर्य समाज के सदस्यों ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जिससे मानव जीवन और प्रकृति दोनों को खतरा है. पेड़ों की कटाई, जल और वायु प्रदूषण के साथ ही बढ़ते औद्योगिकरण के कारण पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. इसे रोकने के लिए समाज के हर वर्ग को अपनी भूमिका निभानी होगी. कार्यक्रम में वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने, प्लास्टिक के उपयोग को कम करने, जल और ऊर्जा के संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाने पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि हवन यज्ञ न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह पर्यावरण को शुद्ध करने का वैज्ञानिक तरीका भी है. कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने पर्यावरण को संरक्षित रखने और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है