ठाकुरगंगटी में तीन दिवसीय सेविका प्रशिक्षण संपन्न
पोषण भी, पढ़ाई भी अभियान के तहत बच्चों के सर्वांगीण विकास पर दिया जोर
ठाकुरगंगटी प्रखंड सभागार कक्ष में आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में सेविकाओं को पोषण भी, पढ़ाई भी अभियान के तहत बच्चों के सर्वांगीण विकास से जुड़ी विभिन्न जानकारियां प्रदान की गयी. प्रशिक्षण का संचालन महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति कुमारी एवं मंजू कुमारी ने किया. उन्होंने उपस्थित सेविकाओं को नव चेतना और आधारशिला कार्यक्रमों की जानकारी दी, जिनके माध्यम से बच्चों के विकास के छह प्रमुख तत्वों पोषण, स्वास्थ्य, मनोवैज्ञानिक विकास, सामाजिक कौशल, शिक्षा और व्यवहार पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. प्रशिक्षकों ने बताया कि खेल-खेल में बच्चों को बेहतर पोषण, स्वच्छता, मानसिक तनाव मुक्ति और व्यवहार कौशल सिखाने की विधियों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में रचनात्मक शैक्षणिक उपकरणों का उपयोग कर बच्चों को शिक्षा के प्रति आकर्षित करने की सलाह दी गयी. बच्चों में अच्छी आदतों और संस्कारों का विकास प्रारंभिक अवस्था से ही किया जाये, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके. इस विचार को भी प्रशिक्षण में प्रमुखता से रखा गया. कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र की सैकड़ों सेविकाएं उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
