500 कर्मियों की सेवा पुस्तिका का किया गया अवलोकन

त्रुटियों को दुरुस्त कर पेंशन एवं अन्य सुविधाओं की प्रक्रिया को सरल बनाने पर जोर

By SANJEET KUMAR | September 11, 2025 11:50 PM

राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय सभागार में गुरुवार को परियोजना में कार्यरत कर्मियों की सेवा पुस्तिका का गहन निरीक्षण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना प्रबंधक एस.के. सिंह ने की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सेवा पुस्तिका में कर्मियों की नाम, जन्मतिथि, पत्नी का नाम एवं अन्य व्यक्तिगत विवरण की बारीकी से जांच की गयी है. इस दौरान लगभग 500 कर्मियों की सेवा पुस्तिका का अवलोकन किया गया. जिन पुस्तिकाओं में त्रुटियां पायी गयीं, उन्हें तुरंत सुधार की प्रक्रिया में लाया जा रहा है. प्रबंधक ने कहा कि सेवा पुस्तिका में समय रहते सुधार कर लेने से सेवानिवृत्त होने के उपरांत पेंशन, ग्रेच्युटी और अन्य लाभ लेने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी. यह पहल भविष्य में कर्मचारियों को प्रशासनिक उलझनों से बचाने में कारगर साबित होगी. मौके पर प्रवीण कुमार, अर्चना मालतो, मनोज मरांडी, रोनी जॉन मालतो समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे. सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे कर्मचारी हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है