जिलाध्यक्ष चयन को लेकर पोड़ैयाहाट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में मजबूत संगठन निर्माण पर जोर
गोड्डा जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर रायशुमारी हेतु पोड़ैयाहाट के व्याहुत धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव ने की. इस कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद रामचंद्र खुंटिया, केंद्रीय पर्यवेक्षक श्यामल किशोर सिंह एवं पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक में जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर विचार-विमर्श किया गया तथा जमीनी स्तर के मजबूत कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया गया. युवाओं और महिलाओं की संगठन में भूमिका को महत्वपूर्ण माना गया. केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को मजबूत बनाने और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर दिया. इस दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश यादव, अजय शर्मा, वेणु चौबे, अर्चना देवी, अरुण साह, बोलबम मंडल, हरे कृष्ण मंडल, विजय कुमार, अर्जुन साह सहित अन्य भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
