पोड़ैयाहाट में अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान

24 घंटे में महज दो से सात घंटे मिल रही है बिजली

By SANJEET KUMAR | April 22, 2025 11:24 PM

पोड़ैयाहाट प्रखंड के मुख्य बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की स्थिति काफी दयनीय है. 24 घंटे में सात घंटे बिजली मिल रही है. गर्मी शुरू होते ही बिजली की समस्या उत्पन्न होने लगी है. मामले को लेकर उप प्रमुख सुमन भगत ने कहा कि बिजली की स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो उपभोक्ताओं के साथ आंदोलन किया जाएगा.

कहते हैं ग्रामीण

बिजली की स्थिति में कोई सुधार नहीं है. शहरी क्षेत्र का बिल लेने के बावजूद भी बिजली नहीं मिल पा रही है, जो की चिंता का विषय है.

डब्लू भगत, ग्रामीण (पोड़ैयाहाट)

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था को लेकर अधिकारी जिम्मेदार है. गर्मी आते ही बिजली व्यवस्था काफी खराब हो जाती है. यह हाल पूरे गर्मी तक रहती है. बरसात के समय में और भी परेशानी होती है. बरसात से पूर्व विभाग के द्वारा कोई तैयारी नहीं की जाती है.

-लड्डू भगत, मुखिया (पोड़ैयाहाट)

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं के बराबर मिलती है. लोगों को सप्ताह में फोल्ड का बहाना बनाकर बिजली काट लिया जाता है और रातभर लोगों को बिजली नहीं मिल पाती है.–

सज्जन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता, पोड़ैयाहाट

अधिकारियों को लिखेंगे पत्र, नहीं हुआ सुधार तो करेंगे आंदोलन : उप प्रमुख

उप प्रमुख सुमन भगत ने कहा कि लगातार क्षेत्र में बिजली के परेशानी 15 दिन से देखा जा रहा है.बिजली आती व जाती है पता नहीं है. बिजली की स्थिति गंभीर बनी है. सात दिनों के अंदर हल नहीं हुआ, तो प्रखंड के विभिन्न गांव के लोगों को बुलाकर आंदोलन का रूपरेखा तैयार की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है