नेशनल लोक अदालत कार्यक्रम को सफल बनाने के कवायद तेज

जागरूकता अभियान चलाने व बैठक आयोजित करने की कवायद तेज

By SANJEET KUMAR | April 28, 2025 10:45 PM

गोड्डा डीएलएसए के निर्देश के आलोक में 10 मई को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इसकी सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार व सचिव दीपक कुमार के निर्देश पर नोटिस बनाने, जागरूकता अभियान चलाने सहित विभिन्न विभागों के साथ बैठक आयोजित करने की कवायद तेज कर दी गयी है. प्राधिकरण के सचिव दीपक कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों को लाभ सुनिश्चित मिल सके, इसके लिए सभी पक्षों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया डालसा की ओर से शुरू की गयी है. संबंधित विभाग की ओर से भी इसमें शीघ्रता करने की जरूरत है. जरूरत के अनुसार समय के पूर्व भी समझौता कराकर मामले का निष्पादन कराया जा सकता है. खासकर बैंक, बिजली, एक्साइज, पुराने लंबित मामले आदि के निष्पादन में सकारात्मक रूख बरते जाने की आवश्यकता है. लोक अदालत के माध्यम से जिले के अभिवंचितों व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को लाभ मिले, इसके लिए ही लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर विभिन्न प्रखंडों व पंचायत स्तर पर अधिकार मित्र सह पीएलवी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है