profilePicture

राजमहल कोल परियोजना के कर्मी को दी गयी भावभीनी विदाई

कार्य कुशलता, समर्पण और अनुभव से परियोजना को मिली बेहतर दिशा

By SANJEET KUMAR | July 6, 2025 11:18 PM
an image

राजमहल कोल परियोजना के इलेक्ट्रीशियन कार्यालय में कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मचारी बच्चा मुर्मू को रविवार को एक सादे किंतु भावनात्मक समारोह में अंगवस्त्र और माला पहनाकर विदाई दी गयी. इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं सहकर्मियों ने उनके दीर्घकालीन योगदान को सराहा. कोलवरी मैनेजर रवि कुमार ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चा मुर्मू ने परियोजना में लगभग 39 वर्षों तक सेवा दी, जो अपने आप में एक प्रेरणास्रोत है. उन्होंने कहा कि इनकी कार्य कुशलता, समर्पण और अनुभव से परियोजना को बेहतर दिशा मिली है. परियोजना क्षेत्र में उनके कार्यों की व्यापक प्रशंसा रही है. रवि कुमार ने यह भी कहा कि सेवाकाल की समाप्ति एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, लेकिन जिन कर्मियों का योगदान उल्लेखनीय होता है, उन्हें हमेशा याद किया जाता है. उन्होंने नये कर्मियों को बच्चा मुर्मू से प्रेरणा लेने की सलाह दी. बच्चा मुर्मू ने इलेक्ट्रीशियन क्षेत्र में अपनी दक्षता और मेहनत से सभी का दिल जीता कोयला खनन और डिस्पैच कार्यों में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा. उनके सहयोग से परियोजना के कार्यों में गुणवत्ता और निरंतरता बनी रही. विदाई समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने उनके उज्ज्वल और सुखद भविष्य की कामना की और उनके जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर प्रियांदु रंजन, रामसुंदर महतो, विनोद सिंह, शांति हांसदा, पक्कू किस्कू, ताला बिटी मरांडी सहित अन्य कर्मचारी व सहयोगी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version