नगर पंचायत की लापरवाही से गंदगी का आलम, संक्रमण का खतरा बढ़ा
कैचुआ चौक से बसुवा चौक तक नालों का गंदा पानी बह रहा सड़कों पर, लोग परेशान
महागामा नगर पंचायत की घोर लापरवाही के कारण शहरी क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. कैचुआ चौक से महागामा बाजार तक जाने वाली मुख्य सड़क पर पिछले एक महीने से नाले का गंदा पानी बह रहा है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि नगर पंचायत सिर्फ टैक्स वसूली में सक्रिय रहती है, जबकि साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी की जाती है. यह सड़क महागामा बाजार और दुर्गा मंदिर से जुड़ी हुई है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग खरीदारी और पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. गंदे पानी से होकर गुजरना अब उनकी मजबूरी बन गयी है. साफ-सफाई को लेकर कई बार शिकायतें की गयी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. बसुवा चौक और कई मोहल्लों में भी नाले का पानी फुटपाथ और सड़कों पर बह रहा है. कुछ स्थानों पर नालों की सफाई तो की गयी, लेकिन निकला हुआ कचरा सप्ताह भर से सड़क किनारे पड़ा है, जिससे दुर्गंध और बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. लोग स्वयं पैसे खर्च कर नाले की सफाई कराने को मजबूर हैं. नगर पंचायत की उदासीनता से न केवल राहगीर परेशान हैं, बल्कि डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रमणों का खतरा भी मंडरा रहा है. फिलहाल नगर पंचायत की निष्क्रियता के खिलाफ लोगों में तीव्र नाराजगी और रोष व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
