नारायणपुर गांव की सड़क कीचड़ में तब्दील

बाजार तक पहुंचने में मुश्किलों का कतरना पड़ रहा सामना

By SANJEET KUMAR | April 18, 2025 11:17 PM

महागामा प्रखंड अंतर्गत रामकोल पंचायत के नारायणपुर गांव में सड़क की हालत बदतर हो गयी है. गांव की मुख्य सड़क पर जगह-जगह जलजमाव हो गया है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है. गांव की यह सड़क कीचड़ और गंदे पानी से भर चुकी है. बारिश के बाद हालात और भी खराब हो गयी है, जिससे न सिर्फ पैदल चलने वाले लोग, बल्कि बाइक और साइकिल सवार भी इस रास्ते से गुजरने में डरते हैं. बच्चों और बुजुर्गों को स्कूल, अस्पताल या बाजार तक पहुंचने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या की जानकारी कई बार पंचायत प्रतिनिधि और प्रशासन को दी जा चुकी है. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. सड़क निर्माण के लिए सामग्री लाकर रख दी गयी है, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. गांव के बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि हर साल यही हाल होता है. कोई सुनवाई नहीं होती है. लोगों की मानें, तो भगवान भरोसे जी रहे हैं. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने और जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है. अगर प्रशासन द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं की गयी, तो नारायणपुर के लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है