ठाकुरगंगटी में आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर तैयारियां शुरू
गांधी जयंती पर ग्राम सभाओं में पारित होंगी विकास योजनाएं
ठाकुरगंगटी प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को आदि कर्मयोगी अभियान की सफलता को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ विजय कुमार मंडल ने की, जिसमें पंचायत सचिव, सेविका, महिला पर्यवेक्षिका, सुपरवाइजर एवं कनीय अभियंता उपस्थित रहे. बैठक में जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार आदिवासी बहुल गांवों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य योजना पर चर्चा की गयी. बीडीओ श्री मंडल ने कहा कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य आदिवासी समाज के प्रत्येक वर्ग को जागरूक कर उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पेयजल, बिजली, सड़क, पेंशन, मनरेगा, व सोलर ऊर्जा जैसी मूलभूत सुविधाओं से सीधे जोड़ना है. इसके तहत प्रत्येक चिन्हित गांव में 20 सदस्यीय साथी टीम और एक सहयोगी समिति का गठन किया जाएगा, जिसके नोडल पदाधिकारी पंचायत सचिव होंगे. उन्होंने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर विशेष ग्राम सभाओं के माध्यम से योजनाओं को औपचारिक रूप से पारित कर क्रियान्वयन शुरू किया जाएगा. इस दिशा में पंचायत सचिवों को अभी से तैयारी प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये हैं. बैठक में बीपीओ बेंजामिन हांसदा, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी विकास रॉबर्ट, पर्यवेक्षिका तृप्ति कुमारी, मंजू कुमारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
