कृषक उत्पादक सहकारी के कार्यालय का जिप उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

सहकारिता के महत्व और इसके विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से दी जानकारी

By SANJEET KUMAR | April 25, 2025 11:28 PM

महागामा के सरवा नूनाजोर गांव में कृषक उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के प्रखंड स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष अन्नु कुमारी और सहायक निबंधक सहयोग समिति के कुमार सूरज ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में कुमार सूरज ने बताया कि सहकारिता शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यालय का उद्घाटन किया गया है. इस दौरान सहकारिता के महत्व और इसके विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गयी. किसानों को सरकार की कृषि योजनाओं के लाभों से अवगत कराते हुए इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया.इस अवसर पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शंकर प्रसाद, सहकारी बैंक के शेखर कुमार, किसान उदय कांत साह, मृत्युंजय सिंह, विष्णु कुमार दास, जयकांत कुमार, निलेनदु कुंवर, मदन साह, संतोष कुमार, शांति देवी, चुनचुन यादव, प्रेमलाल कुंवर, धनंजय, हिमांशु साह, बटेश्वर प्रसाद और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.उद्घाटन के दौरान किसानों को सहकारिता के माध्यम से कृषि क्षेत्र में उन्नति के लिए कार्य करने पर जोर दिया गया. कार्यक्रम के माध्यम से सहकारी गतिविधियों के प्रति किसानों में जागरूकता बढ़ाने और उनके आर्थिक उत्थान के लिए प्रेरित करने का काम किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है