प्रखंड स्तरीय आदि कर्मयोगी अभियान की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

प्रखंड के 13 गांवों के प्रतिनिधियों को अभियान की दी गयी विस्तृत जानकारी

By SANJEET KUMAR | September 10, 2025 11:38 PM

पथरगामा प्रखंड विकास कार्यालय सभागार पथरगामा में बुधवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ. कार्यक्रम के अंतिम दिन पथरगामा के बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने प्रखंड के सात पंचायतों के तेरह गांवों से आये ग्रामीणों को आदि कर्मयोगी अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह अभियान भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय द्वारा प्रारंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक पंचायत और गांव में ग्रामीणों को सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना एवं अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से यह दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है. कार्यशाला में प्रखंड स्तर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में अनुज झा, संतोष कुमार समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे. सभी विभागों के अधिकारी ट्रेनर के रूप में कार्यरत रहे. मास्टर ट्रेनर अनुज झा ने बताया कि अंतिम दिन लोगांय, कुमर्सी, मटिहानी, कसियातरी, बड़गामा, बरमसिया, खैरबन्नी, कोल्हुवा, परसपानी, लतौना, पथरकानी, रूपुचक, घुटिया आदि गांवों के प्रतिनिधियों को अभियान की जानकारी दी गयी. सभी प्रशिक्षित सदस्य 12 और 13 सितंबर को अपने-अपने पंचायत भवनों में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे. कार्यशाला में ग्रामीणों ने योजना की उपयोगिता को समझा और अभियान की सफलता के लिए समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है