राजमहल कोल परियोजना में ठेका कर्मियों की हड़ताल आज
आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन, मजदूरी भुगतान और पीएफ अपडेट की उठी मांग
राजमहल कोल परियोजना अंतर्गत ऊर्जा नगर स्थित राजमहल हाउस में कार्यरत दर्जनों ठेका कर्मी शुक्रवार को आठ सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय हड़ताल पर जा रहे हैं. इस आशय की जानकारी एटक यूनियन के एरिया सचिव रामजी साह ने दी. उन्होंने बताया कि ठेका कर्मियों की समस्याओं को लेकर कई बार राजमहल परियोजना प्रबंधन से वार्ता की गयी, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. मजबूर होकर कर्मियों को हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ रहा है. मजदूरों की प्रमुख मांगों में हर माह की 10 तारीख तक मजदूरी का भुगतान, दो माह की लंबित मजदूरी का शीघ्र भुगतान, पीएफ पासबुक को अपडेट करना, कार्यस्थल पर सुरक्षा के समुचित उपाय और स्थायी रोजगार की गारंटी शामिल हैं. रामजी साह ने चेतावनी दी कि यदि इस एकदिवसीय हड़ताल के बाद भी प्रबंधन द्वारा समस्याओं की अनदेखी की गयी तो यूनियन क्रमबद्ध आंदोलन को बाध्य होगी. ठेका कर्मियों में प्रबंधन के रवैये को लेकर गहरा असंतोष व्याप्त है और वे अपने हक और सम्मान के लिए अब आरपार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
