13 मई से नगर निकाय के सफाई कर्मी करेंगे चरणबद्ध आंदोलन

बकाया सहित नियमित कर्मियों का एक मुश्त भुगतान करने की मांग

By SANJEET KUMAR | May 6, 2025 11:21 PM

13 मई से नगर परिषद के सफाई कर्मी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे. कर्मियों ने चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी है. नगर परिषद के सफाई कर्मियों की एक बैठक मंगलवार को पुराने कार्यालय परिसर में अध्यक्ष सुमेश्वर मेहतर की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें संघ द्वारा बकाया मांगों को पूरा करने सहित अन्य मांगों को लेकर 13 मई से चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी है. कर्मियों ने नगर परिषद के प्रशासक के नाम एक पत्र सौंपकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी है. बताया कि 13 मई को कर्मी मशाल जुलूस निकालेंगे. 14 मई को एक दिवसीय सामूहिक धरना देंगे और 15 मई को सफाई कर्मी मांगों को लेकर सामूहिक हड़ताल पर चले जाएंगे. इसकी जवाबदेही नगर प्रशासक की होगी. बैठक में अध्यक्ष के अलावा दीपक मेहतर, अरुण मोहली, महगी मोहली, पंकज मोहली, बिट्टू हरि, कुंदन मेहतर, गणेश यादव, पंकज यादव, पंकज पंडित, जितेंद्र पंडित सहित कई कर्मियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है