सूर्या हांसदा का एनकाउंटर में भाजपा ने जताया आक्रोश

सीबीआई जांच की मांग

By SANJEET KUMAR | September 11, 2025 11:42 PM

पथरगामा में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सूर्या हांसदा की घटना को लेकर आक्रोश प्रदर्शन किया. शिव मंदिर घाट से शुरू हुई रैली प्रखंड परिसर तक पहुंची, जिसमें गोड्डा के पूर्व विधायक अमित मंडल भी शामिल हुए. सभा में अमित मंडल ने दावा किया कि सूर्या हांसदा की हत्या फर्जी एनकाउंटर का नतीजा है, समाजसेवा के उनके कार्यों को नजरअंदाज किया जा रहा है तथा रिम्स‑2 परियोजना के नाम पर आदिवासी किसानों की जमीन छीनी जा रही है. उन्होंने घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की. प्रदर्शन के पश्चात राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री राजेश टेकरीवाल सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

मेहरमा में भाजपा ने राज्य सरकार पर लगाये गंभीर आरोप, ज्ञापन सौंपा

भाजपा के प्रदेश स्तर के आह्वान पर मेहरमा मंडल के नेतृत्व में एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया. ज्ञापन में बताया गया कि सरकार बनने के बाद हिंसा, डकैती एवं रेफ जैसे अपराधों में वृद्धि हुई है एवं बिचौलियों ने संतुलित प्रशासन तंत्र पर कब्जा जमा लिया है. भाजपा का आरोप है कि सूर्या हांसदा की हत्या एनकाउंटर दिखाकर की गयी है, जबकि वे असहाय बच्चों को निशुल्क शिक्षा देते थे. साथ ही, नगड़ी रैयतों की जमीन रिम्स‑2 के नाम पर सरकार द्वारा छीनी जा रही है. ज्ञापन देने वालों में उमेश पासवान, राजेश सिंह, दीपक ठाकुर, फनीलाल कुशवाहा, बलराम कुशवाहा, शैलेंद्र सुमन, पंकज महलदार, बिनोद उरांव, आदि उपस्थित थे.

ठोस कार्रवाई न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. पार्टी का कहना है कि सूर्या हांसदा की एनकाउंटर हत्या है तथा रिम्स‑2 परियोजना के नाम पर किसान की जमीन सरकार छीन रही है. भाजपा ने चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं हुआ, तो सड़कों से सदन तक विरोध जारी रहेगा. उल्लेखनीय है कि सूर्या हांसदा ने क्षेत्र के असहाय एवं आदिवासी बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी, अवैध खनन का विरोध किया और उन पर बनायी गयी कई मुकदमों में से कुछ में उन्हें न्यायालय ने बरी किया है. मौके पर मंडल अध्यक्ष बमभोली पांडे, ओंकार साह, चंदा किस्कू, रोबिन तुरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है