चांदा-समदा मार्ग बना जानलेवा, पांच माह बाद भी नहीं शुरू हुआ निर्माण कार्य
गहरे गड्ढों से हादसों का बढ़ा खतरा, ग्रामीणों ने मंत्री से शीघ्र सड़क निर्माण की लगायी गुहार
ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत चांदा से समदा गांव को जोड़ने वाली सड़क इन दिनों पूरी तरह जर्जर हो चुकी है और जानलेवा बन गयी है. सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गये हैं, जिससे दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा खतरे में पड़ गयी है. छोटे वाहन चालक इस मार्ग से गुजरने में डरते हैं, क्योंकि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. यह मार्ग प्रखंड का एक महत्वपूर्ण संपर्क पथ है, जिससे होकर जिला मुख्यालय की दूरी भी कम हो जाती है. सड़क के दोनों ओर घनी आबादी है, और लोग रोजाना इसी मार्ग से आवागमन करते हैं. ग्रामीण तल्लू टुडू, सोनाराम हेंब्रम, बबलू मुर्मू व बाबूजी सोरेन ने बताया कि शाम के बाद सड़क पर चलना खतरनाक हो जाता है. गिरकर चोटिल होना आम बात हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग पांच माह पूर्व क्षेत्रीय विधायक सह राज्य की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने इस सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी थी, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. वर्तमान में बारिश ने स्थिति और बदतर कर दी है. ग्रामीणों ने मंत्री से अविलंब निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की मांग की है, ताकि आमजन को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
