पूर्व सैनिकों की सहायता के लिए डेडिकेशन सेल शुरू
नालसा वीर परिवार सहाय्य योजना 2025 के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सिविल कोर्ट परिसर में डिफेंस पर्सनल, एक्स-सर्विस मेन एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्यों की सहायता के लिए डेडिकेशन सेल का शुभारंभ किया गया.
– झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सह झालसा पेट्रोन इन चीफ ने किया शुभारंभ कोर्ट प्रतिनिधि, गोड्डा नालसा वीर परिवार सहाय्य योजना 2025 के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सिविल कोर्ट परिसर में डिफेंस पर्सनल, एक्स-सर्विस मेन एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्यों की सहायता के लिए डेडिकेशन सेल का शुभारंभ किया गया. हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एवं पेट्रोन-इन-चीफ त्रिलोक सिंह चौहान, झालसा के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद, मेजर जनरल साजन सिंह मान और अन्य ने झारखंड के सभी जिलों में एकसाथ वर्चुअल शुभारंभ किया. गोड्डा सिविल कोर्ट में बने डेडिकेशन सेल का उद्घाटन पीडीजे रमेश कुमार, फैमिली जज अनिल कुमार पांडेय, डीजे प्रथम कुमार पवन, डीजे द्वितीय निरूपम कुमार, डीजे तृतीय ऋचा श्रीवास्तव, डीजे पंचम नीरज कुमार विश्वकर्मा, प्राधिकरण सचिव दीपक कुमार ने शिलापट्ट का पर्दा उठाकर किया. सेल में भूतपूर्व सैनिक और उनके आश्रित परिवार से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए पैनल अधिवक्ता आशीष कुमार और अधिकार मित्र के रूप में सेवानिवृत्त सेना हवलदार राकेश कुमार झा का पदस्थापन किया गया है. इस अवसर पर सीजेएम शशिभूषण शर्मा, एसीजेएम प्रताप चंद्र, जेएम रेमी प्रफुल्ल बा, जेएम मुक्ति भगत, जेएम सह रजिस्ट्रार सतीश कुमार मुंडा, जेएम अमित बंसल, जेएम राज कल्याण, जेएम खालिद रशीद अहमद, डीएसपी मुख्यालय जेपीएन चौधरी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुशील कुमार झा, महासचिव योगेश चंद्र झा, मो. वशीर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
