नीट-यूजी परीक्षा की तैयारियों का डीसी व एसपी ने लिया जायजा
केंद्र पर सीसीटीवी लगाने के अलावा सुरक्षा को लेकर दिया कई निर्देश
महागामा. जिला दंडाधिकारी सह डीसी जिशान कमर एवं एसपी अनिमेष नैथानी ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित होने वाले नीट-यूजी परीक्षा की तैयारियों को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डीसी के द्वारा परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं एवं परीक्षा के सफल संचालन के लिए विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीसी जिशान कमर के द्वारा परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाने, सुरक्षा का प्रबंध करने ,पर्याप्त संख्या में मेटल डिटेक्टर उपलब्ध कराने, बायोमीट्रिक अटेंडेंस दर्ज कराने, शुद्ध पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने, प्रकाश की निर्बाध व्यवस्था कराने, स्टैटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त करने, परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्रतिबंधित करने, परीक्षा केंद्र में लगाये गये सीसीटीवी कैमरा का गहन निगरानी करने , फ्लाइंग स्क्वाड व वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने, कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन संपन्न कराने तथा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ आलोक वरण केसरी, एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, बीडीओ सोनाराम हांसदा के अलावा नवोदय विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या हेना फक्र व शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
