एमसीसी दिग्धी ने जीता फाइनल मुकाबला

महागामा के दिग्घी ग्रीन पार्क स्टेडियम में डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

By SANJEET KUMAR | April 27, 2025 11:09 PM

महागामा प्रखंड अंतर्गत दिग्घी के ग्रीन पार्क स्टेडियम के बैनर तले शनिवार को आयोजित एक दिवसीय डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया. क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी मोहम्मद साकीब एवं बिपिन बिहारी, यायस सिद्दीकी, इम्तियाज रिजवी आदि ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया. क्रिकेट का फाइनल मुकाबला मंजर ऐलवन बनाम एमसीसी दिग्घी के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबले में मंजर एलवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मंजर एलेवन की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 76 रन बनाये और अपने प्रतिद्वंद्वी टीम एमसीसी को 77 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमसीसी दिग्धी की टीम ने निर्धारित सात ओवर में 77 ही बना कर जीत हसिल की. इस तरह से एमसीसी दिग्गी ने सीरीज अपने नाम कर लिया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आए समाजसेवी मुन्ना राजा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से आपसी भाईचारा एवं आपस में प्रेम भी बढ़ता है. इस प्रतियोगिता में जो भी टीमों ने हार का सामना किया हैस, वह निराश ना हों. प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता एमसीसी टीम दिग्घी को संयुक्त रूप से नकद 20 हजार रुपये दिया गया. वहीं उपविजेता टीम मंजर एलेवन को 15 हजार रुपये कमेटी के समाजसेवी सकीब आलम के हाथों संयुक्त रूप से दिया गया. उद्धोषक की भूमिका नौसाद वारसी, ग्रमीण मोहम्मद नायर, गुलाब बाबा, मोहम्मद गुलाब, तलत, मोहम्मद नाजिम बॉबी, सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है