हैंडबॉल चैंपियनशिप में चयनित होने पर दीपक को किया गया सम्मानित

10वें सीनियर एशियन बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में खेलेगा डीएवी का पूर्व छात्र

By SANJEET KUMAR | May 2, 2025 11:19 PM

डीएवी पब्लिक स्कूल ऊर्जानगर महागामा के पूर्ववर्ती छात्र दीपक कुमार 10वें सीनियर एशियन बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में चयनित होने पर शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एके श्रीवास्तव ने दीपक कुमार को बुके देकर सम्मानित किया. साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की. गोल कीपर की भूमिका में दीपक कुमार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल-कला का प्रदर्शन के लिए बेहद उत्साहित नजर आये. दीपक कुमार पिता सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश मिस्त्री मोहनपुर के रहने वाले हैं, जो बचपन से ही मेधावी थे. प्राचार्य ने कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्रा खेल के क्षेत्र में भी अपना करियर बनाने में सफलता प्राप्त कर रहे हैं. यह संथाल परगना के इस विद्यालय के लिए गौरव की बात है. मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है