वज्रपात से जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग

ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण गांव में अंधेरा पसरा

By SANJEET KUMAR | April 17, 2025 12:16 AM

पथरगामा प्रखंड के डहरलंगी गांव में लगा ट्रांसफॉर्मर के खराब हो जाने से गांव में अंधेरा पसर चुका है. मालूम हो कि पिछले दिनों वज्रपात के कारण गांव का ट्रांसफॉर्मर जल चुका है, जिसकी वजह से विद्युत आपूर्ति गांव में बाधित हो चुकी है. इधर विद्युत विभाग से ग्रामीणों ने यथाशीघ्र ट्रांसफॉर्मर बदले जाने की मांग की है. ग्रामीण संजय मंडल, पिंटू मंडल, पप्पू मंडल, दिगंबर महतो, संजय सोरेन, सुबोध, दयानन्द, अजित सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन विभाग के कनीय अभियंता को दिया है. आवेदन में कहा है कि गांव का ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण गांव में अंधेरा पसरा हुआ है. डहरलंगी गांव काफी बड़ा है. यहां पर दो ट्रांसफॉर्मर की आवश्यकता है. गांव में ट्रांसफॉर्मर जलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बच्चों के पठन पाठन के साथ-साथ दैनिक कार्यों में परेशानी हो रही है. इसलिए गांव का खराब ट्रांसफॉर्मर जल्द बदला जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है