पथरगामा में सात दिवसीय रामलीला व कृष्ण लीला का समापन

राम व कृष्ण ती लीला देखने के लिए श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 11:37 PM

गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड के घाट कुराबा गांव में आयोजित श्रीश्री 108 मां वैष्णवी महाकाली पूजा के उपलक्ष्य में सात दिनों से चल रहे रामलीला व कृष्णलीला का समापन हो गया. वृंदावन से आये राम कृष्ण लीला मंडली की ओर से 23 अप्रैल से अलग-अलग पालियों में कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. राम व कृष्ण लीला को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. संचालन स्वामी बनवारी दीक्षित द्वारा किया गया. सोमवार को प्रथम पाली में रामलीला में धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर, रावण बाणासुर संवाद, लक्ष्मण जी का क्रोधित होना, जनक जी का विलाप एवं सीताराम विवाह आदि प्रसंगों की प्रस्तुति किया. दूसरी पाली में भगवान श्री कृष्ण द्वारा कंस का वध, महाराज अग्रसेन और वासुदेव को मथुरा का राज देने का चित्रण किया. संध्या सात बजे चैती काली मंदिर में महाप्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया. मौके पर मेला अध्यक्ष रंजीत सिंह, उपाध्यक्ष गुंजन कुमार सिंह, सचिव रविकांत, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र भगत, प्रवीण सिंह, श्रीकांत सिंह, रंजन कुमार, दीपक कुमार, सचिन कुमार, सरोज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version