वेतन नहीं मिलने से नाराज़ ठेका मजदूर 5 व 6 जुलाई को करेंगे कार्य बहिष्कार

वेतन नहीं मिलने से नाराज़ ठेका मजदूर 5 व 6 जुलाई को करेंगे कार्य बहिष्कार

By SANJEET KUMAR | July 2, 2025 11:37 PM

राजमहल कोल परियोजना के अधीन ऊर्जा नगर स्थित राजमहल हाउस में कार्यरत 26 ठेका मजदूरों ने वेतन नहीं मिलने के विरोध में कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है. ठेका मजदूरों ने बताया कि उन्हें दो महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मजदूरों ने बताया कि राजमहल हाउस में अतिथियों को ठहराने, भोजन एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की संपूर्ण जिम्मेदारी इन्हीं मजदूरों पर है. इसके बावजूद प्रबंधन और ठेकेदार की लापरवाही के कारण वे वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं. एटक यूनियन के सचिव रामजी साह ने बताया कि मजदूरों की समस्या को लेकर 4 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया गया है. अगर वेतन भुगतान नहीं हुआ तो 5 व 6 जुलाई को सभी 26 ठेका मजदूर कार्य का बहिष्कार करेंगे. इसकी सूचना परियोजना प्रबंधन को पूर्व में ही दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि मजदूरों के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मौके पर संजय कुमार, चुनका हांसदा, रोहित राय, बिंदेश्वरी राय समेत कई मजदूर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है