तालाब में डूबकर हुई मौत पर शोक व्यक्त करने पहुंचे विधायक

परिजनों को दी सांत्वना, अनाथ बच्चों की पढ़ाई में हरसंभव मदद का आश्वासन

By SANJEET KUMAR | September 5, 2025 11:45 PM

पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के फुलवार गांव में चार दिन पूर्व तालाब में डूबने से मंजू देवी की हुई मौत के बाद शुक्रवार को स्थानीय विधायक प्रदीप यादव पीड़ित परिजनों से मिलने गांव पहुंचे. उन्होंने मृतका के पति मनोज ठाकुर और अन्य परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा इस दुख की घड़ी में हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि मृतका के पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गये हैं, जिनकी पढ़ाई के लिए सरकार की कई योजनाएं संचालित हैं. उन्होंने आश्वस्त किया कि इन दोनों बच्चों को योजनाओं का पूर्ण लाभ दिलाया जाएगा, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके. इस अवसर पर विधायक ने पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता भी प्रदान की. साथ ही प्रशासन से भी पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र सरकारी मदद उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. मौके पर अजय शर्मा, मनोज यादव समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थे. ग्रामीणों ने विधायक के इस मानवीय पहल की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है