चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने की मंत्री से मुलाकात
बुनियादी सुविधाओं की कमी और प्रशासनिक जटिलताओं पर जतायी चिंता
ऊर्जानगर स्थित राजमहल हाउस में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से महागामा चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान चैंबर अध्यक्ष मदन भगत और सचिव विभूति रंजन ने महागामा के व्यवसायियों की समस्याएं मंत्री के समक्ष विस्तार से रखीं. प्रतिनिधियों ने बताया कि महागामा तेजी से उभरता हुआ व्यापारिक केंद्र है, लेकिन यहां बुनियादी सुविधाओं की कमी और प्रशासनिक जटिलताओं के कारण व्यापारियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अध्यक्ष मदन भगत ने कहा कि व्यवसाय की सुगमता और क्षेत्रीय आर्थिक विकास के लिए जरूरी है कि सरकार स्थानीय स्तर पर सुदृढ़ ढांचा विकसित करे और व्यापार से जुड़ी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करे. सचिव विभूति रंजन ने मंत्री से आग्रह किया कि चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभी सदस्यों के साथ एक अलग बैठक आयोजित की जाये, ताकि प्रत्येक व्यवसायी अपनी समस्याएं सीधे तौर पर सरकार के समक्ष रख सके. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि सरकार व्यापारियों की समस्याओं के प्रति सजग है. उन्होंने व्यापारिक वातावरण को बेहतर बनाने और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और शीघ्र ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
