जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने गांवों में रैय्यतों से मिलकर किया भौतिक सत्यापन

हंसडीहा-महागामा फोरलेन सड़क निर्माण मामले में लगातार मिल रही थी शिकायत

By SANJEET KUMAR | April 25, 2025 11:26 PM

हंसडीहा-महागामा फोरलेन सड़क निर्माण में मापी की गयी जमीन का मुआवजा दिये जाने के मामले की जांच जिला भू अर्जन पदाधिकारी रितेश कुमार जायसवाल द्वारा की गयी है. इस मामले में डीएलएओ को लगातार शिकायतें मिल रही थी. गलत भुगतान कराये जाने की शिकायत को लेकर आवेदन मिल रहा था. इसको लेकर डीएलएओ श्री जायसवाल द्वारा स्वयं पोड़ैयाहाट के सुगाबथान, बरगच्छा हरियारी, सकरी फुलवार, पोड़ैयाहाट आदि जगहों पर पहुंचकर स्वयं भौतिक सत्यापन किया. अंचल कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट का मिलान वास्तविक रैय्यत से किया. जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण में कई रैय्यतों के पेड़ के मुआवजे को लेकर लगातार शिकायत आवेदन प्राप्त हो रहा था. इसमें गलत मुआवजे की भी शिकायत मिल रही थी. इस बाबत डीएलओ ने स्वयं जांच की. जांच करने से कई बिचौलियों में हडकंप देखा जा रहा है. बताया जाता है कि कई लोगों की मिलीभगत से नजायज भुगतान की शिकायत मिल रही थी. बताया कि इस मामले में कड़ाई से जांच की गयी है. अनियमितता बरतने पर चिह्नित कर एफआइआर दर्ज किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है