लोक अदालत आज, छह न्यायिक बेंच गठित

प्रथम न्यायिक बेंच पर परिवारवाद धारा 125 से संबंधित मामलों की होगी सुनवाई

By SANJEET KUMAR | April 25, 2025 11:08 PM

गोड्डा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दीपक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि लोक अदालत में मामले के त्वरित निष्पादन को लेकर छह न्यायिक बेंच का गठन किया गया है. प्रथम न्यायिक बेंच पर परिवारवाद, मेट्रोमोनियल वाद एवं भारतीय दंड विधान की धारा 125 से संबंधित मामले की सुनवाई होगी. इसकी सुनवाई परिवार न्यायालय के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय एवं चीफ एलएडीसी संजय कुमार सहाय करेंगे. दूसरे न्यायिक बेंच पर बिजली से संबंधित मामले की सुनवाई होगी. इस बेंच पर जिला द्वितीय निरुपम कुमार एवं एलएडीसी राहुल कुमार सुनवाई करेंगे. तृतीय न्यायिक बेंच पर एमएसीटी, सिविल व क्रिमिनल अपील, राजस्व, श्रम विभाग सहित अन्य ट्रिब्यूनल से संबंधित विवादों की सुनवाई होगी. इसकी सुनवाई जिला जज तृतीय ऋचा श्रीवास्तव एवं एलएडीसी रितेश कुमार सिंह करेंगे. चौथे न्यायिक बेंच पर सीजेएम कोर्ट, सबजज पंचम प्रवीण उरांव कोर्ट एवं एसडीजेएम कोर्ट से संबंधित मामले की सुनवाई होगी. इसकी सुनवाई मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिभूषण शर्मा एवं एलएडीसी अजीत कुमार करेंगे. पांचवीं न्यायिक बेंच पर सबजज प्रथम, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अमित बंसल एवं सबजज तृतीय कोर्ट के मामले की सुनवाई होगी. इसकी सुनवाई सबजज तृतीय रेमी प्रफुल्ल बा एवं एलएडीसी आयूष राज करेंगे. छठे न्यायिक बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कल्याण, खालिद रसीद अली अहमद, सतीश कुमार मुंडा, मुक्ति भगत कोर्ट से संबंधित मामले की सुनवाई होगी. इसकी सुनवाई प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी खालिद रसीद अली अहमद एवं एलएडीसी लीली कुमारी करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है