पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर बढ़ायी सख्ती

चेकिंग अभियान के तहत ब्रेथ एनालाइजर से की जा रही जांच

By SANJEET KUMAR | November 27, 2025 11:11 PM

हनवारा थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है. सड़क हादसों को रोकने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए हनवारा पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि नशे की हालत में वाहन चलाने से दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है. इसलिए पुलिस की विशेष टीमें अलग-अलग इलाकों में तैनात की गयी हैं. पुलिस टीम हर आने-जाने वाले संदिग्ध वाहन चालकों की सख्ती से जांच कर रही है. इसके लिए ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की पहचान की जा रही है, ताकि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है