मजदूरों का स्वास्थ्य ही परियोजना की सफलता की कुंजी : ओम सिंह

भामस के ट्रस्टी बोर्ड के सदस्य ने ऊर्जानगर अस्पताल का किया निरीक्षण

By SANJEET KUMAR | September 8, 2025 10:48 PM

राजमहल कोल परियोजना स्थित ऊर्जा नगर अस्पताल का निरीक्षण भारतीय खनिक मजदूर संघ (भामस) के ट्रस्टी बोर्ड सदस्य ओम सिंह ने किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक एवं मरीजों से सीधे संवाद कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि यह अस्पताल कोल परियोजना में कार्यरत मजदूरों के लिए स्थापित किया गया है, अतः यहां हर आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि मजदूरों को किसी तरह की कठिनाई न हो और उनका समुचित इलाज सुचारू रूप से किया जा सके. ओम सिंह ने कहा कि मजदूरों की कड़ी मेहनत से ही कोयले का उत्पादन और डिस्पैच संभव होता है. इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं विशेषकर स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह उपलब्ध करायी जाएं. जब मजदूर स्वस्थ रहेंगे तभी परियोजना बेहतर उत्पादन कर कोल इंडिया में अपनी अग्रणी भूमिका निभा सकती है. उन्होंने यह भी बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गयी है. जहां-जहां कमियां पायी गयी हैं, उन्हें जल्द दूर करने की दिशा में कार्य किया जाएगा. इस मौके पर डॉ. यूके चौधरी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक चरणजीत सिंह, कार्मिक प्रबंधक प्रणव कुमार, प्रवीण कुमार सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है