profilePicture

पीएम आवास सर्वे को शत-प्रतिशत पूरा करें पंचायत कर्मी : बीडीओ

जियो टैग कर भुगतान की प्रक्रिया पूरा करने को कहा

By SANJEET KUMAR | May 3, 2025 11:17 PM
an image

बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड के सभी गांव में विभिन्न तरह का आवास योजना चल रहा है. आवास योग्य व्यक्ति को मिले, इस पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास का सर्वे सभी गांव में घर-घर जाकर शत-प्रतिशत करें. अबुआ आवास का जियो टैग कर भुगतान की प्रक्रिया पूरा करने को कहा गया. जो लाभुक आवास की राशि लेकर आवास का निर्माण नहीं करते हैं, उन्हें प्रेरित कर आवास निर्माण में सहयोग करने को कहा गया. क्षेत्र के पहाड़िया लाभुकों को जन-मन योजना के तहत आवास का लाभ दिये जाने को कहा गया. मौके पर योगेंद्र पासवान, शशिधर यादव, मुजाहिद अनवर, पूजहर मुर्मू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version