महिलाओं के आत्मविश्वास में छिपी है बदलाव की असली ताकत : दीपिका पांडेय सिंह
महागामा में आजीविका महिला समिति की वार्षिक आमसभा आयोजित
महागामा प्रखंड के महादेव बथान स्थित खदहरामाल व जमायडीह आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा शुक्रवार को भव्य रूप से आयोजित की गयी. इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि बदलाव की असली ताकत महिलाओं के आत्मविश्वास और उनके परिश्रम में छिपी है. हर बहन और बेटी को रोजगार, सम्मान और अपनी अलग पहचान दिलाना ही हमारा संकल्प है. उन्होंने कहा कि ये महिला समूह आत्मनिर्भरता की मिसाल हैं और झारखंड की अर्थव्यवस्था की मजबूत रीढ़ बन चुकी हैं. जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो समाज को नयी दिशा मिलती है और राज्य की प्रगति को गति मिलती है. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड सरकार जेएसएलपीएस के माध्यम से यह सुनिश्चित कर रही है कि विकास सिर्फ कागजों तक सीमित न रहे, बल्कि गांव की मिट्टी से उठकर हर घर-आंगन तक पहुंचे.
समूह की महिलाओं को मिला 42 लाख का डेमो चेक
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने सीसीएल तथा मुद्रा योजना के अंतर्गत समूह की दीदियों को ₹42 लाख का सांकेतिक डेमो चेक प्रदान किया. इसके साथ ही पांच महिलाओं को मुद्रा लोन तथा दो महिलाओं को फूलो-झानो योजना के तहत हड़िया-दारू व्यवसाय छोड़कर वैकल्पिक आजीविका अपनाने के लिए लोन स्वीकृति पत्र सौंपे गये.बच्चों ने पेश किया बाल विवाह विरोधी नाटक
आमसभा के दौरान बाल विवाह रोकथाम विषय पर बच्चों द्वारा जागरूकता नाटक का भी मंचन किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा. नाटक के माध्यम से बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया गया. इस अवसर पर डीडीसी दीपक कुमार दुबे, एसडीओ आलोक वरण केसरी, जेएसएलपीएस के एसपीएम विजय मिश्रा, डीपीएम सोमेश चंद्र प्रकाश, डीएफएम कमलकांत, बीएम सौरभ कुमार, बीडीओ सोनाराम हांसदा, जिप सदस्य नगमा आरा, सामुदायिक समन्वयक चंदन आचार्य, पीआरपी, डीईओ सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
