मजदूरों की समस्याओं के समाधान को लेकर हुई चर्चा
एटक यूनियन की बैठक सम्पन्न, 15 दिनों के भीतर सदस्यों की सूची जमा करने का निर्देश
ललमटिया स्थित एटक यूनियन कार्यालय में सोमवार को यूनियन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष रामस्वरूप ने की, जबकि संचालन यूनियन के सचिव राम जी साह ने किया. सचिव राम जी साह ने पिछली बैठक के प्रस्तावों की पुष्टि करते हुए बताया कि तय दिशा-निर्देशों के अनुसार यूनियन का बैंक खाता खोला जा चुका है एवं सदस्यों की सूची और रजिस्ट्रेशन परियोजना प्रबंधन को सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान वर्ष की नयी सदस्य सूची भी शीघ्र प्रबंधन को सौंपनी है, जिसके लिए 15 दिनों के भीतर सभी सदस्य अपनी जानकारी यूनियन कार्यालय में जमा करें. उन्होंने बताया कि राजमहल परियोजना में एटक यूनियन एक सशक्त मजदूर संगठन है, जिसने हमेशा मजदूरों की आवाज उठायी है. यूनियन के बैनर तले संगठित एवं असंगठित मजदूरों की कई समस्याओं का समाधान किया गया है. साथ ही रैयतों से जुड़े मामलों में भी यूनियन ने सक्रिय भूमिका निभायी है. सचिव ने सभी सदस्यों से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की और भरोसा दिलाया कि यूनियन भविष्य में भी मजदूर हितों की रक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध रहेगी. बैठक में डॉ. राधेश्याम चौधरी, बाबूलाल किस्कू, राम सुंदर महतो, सीताराम महतो, नरसिंह लोहार, फारूक अंसारी, जगन मुर्मू, प्रदीप दे, प्रमिला बेसरा, बबीता, गंगाराम महतो, हबीब अंसारी समेत कई सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
