जलजमाव से त्रस्त किसानों को मिली राहत, नाला सफाई कार्य शुरू

प्रभात खबर में प्रकाशन के बाद मंत्री संजय यादव ने लिया संज्ञान, दी आर्थिक मदद

By SANJEET KUMAR | August 12, 2025 11:36 PM

गोड्डा सदर प्रखंड अंतर्गत हरिपुर गरवन्ना मौजा के किसानों की पीड़ा आखिरकार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों तक पहुंच ही गयी. सिंचाई नाले की खुदाई नहीं होने के कारण क्षेत्र के लगभग 200 एकड़ में लगी धान की फसल जलमग्न हो गयी थी. जलभराव के कारण खेतों में पानी ठहर गया, जिससे छोटे किसान खासे परेशान थे. ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगायी, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. किसानों की इस समस्या को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. खबर का असर हुआ और स्थानीय विधायक सह श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत पहल की. उन्होंने किसानों को ₹10,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की और जल निकासी हेतु नाले की सफाई का कार्य शुरू करवाया. मंगलवार से ही नाला सफाई का कार्य प्रारंभ हो गया, जिसमें किसान स्वयं भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं. काम शुरू होते ही किसानों के चेहरे पर राहत और उम्मीद की चमक लौट आयी है. सभी किसानों ने मंत्री संजय प्रसाद यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय पर मिली सहायता से उनकी फसल बचने की उम्मीद जगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है