डुमरिया मैदान व वन क्षेत्र से 4 टन अवैध कोयला जब्त
ईसीएल, सीआईएसएफ व ललमटिया पुलिस की संयुक्त छापेमारी में हुई कार्रवाई
राजमहल कोल परियोजना के अंतर्गत हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र के डुमरिया मैदान एवं वन विभाग क्षेत्र में अवैध रूप से संग्रहित कोयले के खिलाफ मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गयी. गुप्त सूचना के आधार पर ईसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी, सीआईएसएफ जवान, ललमटिया पुलिस एवं ईसीएल सिक्योरिटी ऑफिसर की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर करीब 4 टन कोयला जब्त किया. ईसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी इंद्रदेव टुडू ने जानकारी दी कि छापेमारी पूरी तरह से गोपनीय सूचना के आधार पर की गयी थी. जब्त किये गये कोयले को ट्रैक्टर के माध्यम से ईसीएल को सुपुर्द कर दिया गया है. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में किसी भी सूरत में अवैध कोयला कारोबार नहीं होने दिया जाएगा. अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी दल में सुरक्षा पदाधिकारी दिनेश ओझा, एएसआई धनंजय शाही सहित अन्य कर्मी भी मौजूद रहे. इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, वहीं प्रशासन ने संकेत दिया है कि ऐसी छापेमारी आगे भी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
