समग्र शिक्षा अभियान के तहत गोड्डा जिले में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों का तबादला

जिला कार्यकारिणी की बैठक में डीसी की अध्यक्षता में लिया गया सर्वसम्मत निर्णय

By SANJEET KUMAR | September 9, 2025 11:57 PM

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सोमवार को जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सह झारखंड शिक्षा परियोजना अध्यक्ष अंजली ने की. बैठक में जिले के सभी आठ प्रखंड संसाधन केंद्रों में कार्यरत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों के तबादले का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. जारी आदेश के अनुसार अली उमर खान-बोआरीजोर, रमेश कुमार सिंह-मेहरमा, सुधीर कुमार हांसदा-बसंतराय, मनोज बालहंस -सुंदरपहाड़ी, बंदना भारती-महागामा, मरियम सोरेन-पथरगामा, नीरज कुमार चौधरी-गोड्डा, मो. कलामुद्दीन-पोड़ैयाहाट का दायित्व दिया गया हैं. प्रत्येक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को 11 सितंबर, 2025 तक अपने-अपने निर्धारित प्रखंड में योगदान करना अनिवार्य है. यदि कोई पदाधिकारी निर्धारित समय सीमा के भीतर योगदान नहीं करता है, तो 12 सितंबर से उसे स्वतः विरमित माना जाएगा. इस निर्णय को शिक्षा व्यवस्था में प्रभावशीलता लाने और प्रखंड स्तर पर कार्यों के बेहतर निष्पादन हेतु महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. बैठक में अन्य विभागीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है