पंचायत के समुचित विकास में सदस्यों की भागीदारी आवश्यक : काव्या
पथरगामा में सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू
पथरगामा प्रखंड विकास कार्यालय सभागार में सोमवार को सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. कार्यशाला के पहले दिन प्रशिक्षिका काव्या ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों, विशेषकर वार्ड सदस्यों को पंचायत की कार्यप्रणाली, सहभागिता और विकास में उनकी भूमिका के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार साइकिल को सुचारु रूप से चलाने के लिए उसके सभी पुर्जों का सक्रिय होना आवश्यक होता है, ठीक उसी तरह पंचायत के विकास के लिए सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है. अगर पंचायत के सदस्य विकास कार्यों में रुचि नहीं लेंगे, तो पंचायत का समुचित विकास संभव नहीं होगा. काव्या ने कहा कि यदि किसी भी विकास कार्य में कोई अड़चन या समस्या उत्पन्न हो रही हो, तो इसकी जानकारी समय रहते प्रखंड प्रशासन को दें, ताकि समस्या का समाधान कर कार्यों को गति दी जा सके. कार्यशाला में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के वार्ड सदस्य उपस्थित थे. प्रशिक्षण सत्र में प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार और समस्याएं साझा कीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
