महिला इंटर कॉलेज गेट पर कचरे का अंबार, दुर्गंध से परेशानी

कॉलेज आने-जाने वाली छात्राओं को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि कॉलेज के मेन गेट पर स्थानीय लोगों द्वारा गंदगी फेंकने के कारण यह स्थिति बनी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2025 5:08 PM

कॉलेज के पास कचरे लाकर फेंक देते हैं ग्रामीण, नहीं होती है नियमित साफ-सफाई

प्रतिनिधि, पथरगामा.पथरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित महिला इंटर कॉलेज के मुख्य द्वार (मेन गेट) के पास कूड़ा-कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे कॉलेज आने-जाने वाली छात्राओं को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि कॉलेज के मेन गेट पर स्थानीय लोगों द्वारा गंदगी फेंकने के कारण यह स्थिति बनी है. मुख्य द्वार के पास गंदे पॉलिथीन, पुराने कार्टन, चूल्हे की राख और कागज के टुकड़े बिखरे हुए दिखाई देते हैं. साथ ही, कुछ लोग कूड़े-कचरे के ढेर पर शौच करने से भी नहीं चूकते. यहां तक कि कॉलेज की चहारदीवारी के अंदर भी लोग कचरा फेंक देते हैं. कॉलेज निदेशक रूपेश मिश्रा का कहना है कि प्रबंधन द्वारा समय-समय पर सफाई करायी जाती है और लोगों को कचरा फेंकने से रोका भी जाता है. बावजूद इसके गंदगी फेंकने वालों की आदत में कोई बदलाव नहीं आ रहा है. उन्होंने बताया कि इस कारण छात्राओं और कॉलेजकर्मियों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है. कूड़े से निकलने वाली दुर्गंध स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है. गंदगी का ढेर महिला कॉलेज परिसर में स्पष्ट रूप से महसूस किया जा सकता है, जिससे छात्राएं और कर्मचारी हर दिन परेशान रहते हैं.

ओडीएफ हो चुका है प्रखंड, कूड़ेदान की भी व्यवस्था नहीं

गौरतलब है कि पथरगामा पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया है, फिर भी यह क्षेत्र गंदगी से अछूता नहीं है. कॉलेज के मुख्य द्वार के पास कूड़ादान की कोई व्यवस्था नहीं है. कॉलेज प्रबंधन और स्थानीय बुद्धिजीवियों का कहना है कि प्रखंड प्रशासन को कॉलेज गेट के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाकर गंदगी फैलाने वालों को चिह्नित कर उन पर जुर्माना लगाना चाहिए. साथ ही, कूड़ेदान की व्यवस्था कर उसकी नियमित सफाई सुनिश्चित करनी चाहिए. बता दें कि कूड़े के ढेर के ठीक बगल में शिव मंदिर भी स्थित है, जहां श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है.

क्या कहती हैं छात्राएं

कॉलेज की छात्राओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाता है. पर कॉलेज के मेन गेट पर ही लोग गंदगी फेंक कर शिक्षा के मंदिर को गंदा करने का काम कर रहे हैं. लोगों को स्वच्छता के प्रति गंभीर होने की जरूरत है.

मिशमा मालतो

स्वच्छता का पालन करना समाज के हर एक व्यक्ति की जिम्मेवारी होनी चाहिए. समाज तभी स्वस्थ बना रहेगा, जब गंदगी दूर करने के प्रति लोग जागरूक बनेंगे. लोगों को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी निभानी चाहिए.

शकीला मालतो,

स्वच्छता है तो जीवन है. इस बात को गंभीरता से लेने की जरूरत है. यदि समाज के किसी भी स्थान पर गंदगी पसरा रहेगा तो आसपास बसे लोग भी स्वस्थ नहीं रहेंगे. लोगों को स्वच्छता का विशेष ध्यान देना चाहिए.

तैरुन परवीन

ओडीएफ घोषित होने के बावजूद अब भी समाज में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किए जाने की जरूरत है. यदि किसी एक स्थान पर गंदगी फेंका जा रहा है तो कूड़ा कचरा के निस्तारण की भी व्यवस्था होनी चाहिए.

राखी कुमारी

पथरगामा में महिला इंटर कॉलेज होना शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक कदम है. कॉलेज साफ सुथरा बना रहे. इसका ध्यान सभी को रखना चाहिए.

दुलारी कुमारी

कॉलेज आवाजाही के दौरान दुर्गंध का सामना करना पड़ता है. नाक पर रूमाल रखकर आना जाना पड़ता है. गेट के पास सीसीटीवी कैमरा लगे.

हलीमा खातून

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है