राजमहल कोल परियोजना गेट पर भामस ने किया प्रदर्शन

8 सूत्री मांगों को लेकर क्षेत्रीय महाप्रबंधक को सौंपा गया ज्ञापन

By SANJEET KUMAR | September 12, 2025 11:22 PM

राजमहल कोल परियोजना के एरिया कार्यालय के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (भामस) के बैनर तले एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. प्रदर्शन के उपरांत क्षेत्रीय महाप्रबंधक एएन नायक को 8 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. धरने का नेतृत्व कर रहे महामंत्री अंगद उपाध्याय ने बताया कि यह प्रदर्शन कोल इंडिया की सिंगरेनी और नेवेली कंपनियों को बचाने, कर्मचारियों को न्यूनतम 50% उत्पादन सुनिश्चित करने, आउटसोर्सिंग कर्मियों को एचपीसी दर पर वेतन, निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा और आवास, सभी कंपनियों में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, सीएमपीएफ में ऑनलाइन प्रक्रिया, खदानों में सुरक्षा उपाय, और प्रदूषण नियंत्रण की मांगों को लेकर किया गया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इन मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा. मौके पर सचिव प्रवीण कुमार, आशुतोष कुमार, वीरेंद्र मुर्मू, जयराम लोहार, कैलाश मिश्रा, सुजान लोहार सहित कई पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है