कार्यकर्ताओं की भागीदारी से मिलेगा संगठन को नया आयाम : डॉ. रामचंद्र

कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्ष चयन को लेकर हुई बैठक

By SANJEET KUMAR | September 9, 2025 11:48 PM

कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत मंगलवार को गोड्डा जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष चयन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता एआईसीसी प्रभारी व पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. रामचंद्र खुंटिया ने की. इस अवसर पर झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, पीसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक श्यामल किशोर सिंह, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. बैठक में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से राय ली गयी और संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाने के लिए सुझाव मांगे गये. डॉ. खुंटिया ने कहा कि यह सिर्फ एक जिला अध्यक्ष का चयन नहीं, बल्कि संगठन को नयी ऊर्जा देने, युवाओं, महिलाओं और छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लोकतांत्रिक ढांचा ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है और हर कार्यकर्ता की आवाज़ इस प्रक्रिया में मायने रखती है. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि कांग्रेस की ताकत उसके निष्ठावान कार्यकर्ता हैं. संगठन की मजबूती के लिए जमीनी कार्यकर्ताओं को निर्णय प्रक्रिया में शामिल करना पार्टी की प्राथमिकता है. पर्यवेक्षक श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि सभी की राय को निष्पक्ष रूप से लिया जा रहा है और जल्द ही पार्टी एक सर्वमान्य और जुझारू जिला अध्यक्ष की घोषणा करेगी. बैठक में कार्यकर्ताओं ने भी खुलकर अपने विचार और सुझाव रखे, जिससे पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में सकारात्मक माहौल बना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है