आदि कर्म योगी अभियान को लेकर पंचायत सचिवों और जेई की बैठक संपन्न

आदिवासी बहुल 46 गांवों में विकास योजना के लिए बनेगी समिति, 2 अक्टूबर को होगी विशेष ग्राम सभा

By SANJEET KUMAR | September 9, 2025 11:43 PM

बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को पंचायत सचिवों और जूनियर इंजीनियरों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने की. उन्होंने बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार आदि कर्म योगी अभियान के तहत आदिवासी बहुल गांवों के सर्वांगीण विकास हेतु योजनाओं का चयन किया जाना है. प्रखंड क्षेत्र के 46 आदिवासी बहुल गांवों को चिन्हित किया गया है. प्रत्येक गांव में 20 सदस्यीय साथी टीम और एक सहयोगी की कमेटी का गठन किया जाएगा. इस समिति के नोडल पदाधिकारी पंचायत सचिव होंगे. समिति में ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि, सहिया और अन्य स्थानीय लोगों को सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा. बीडीओ ने बताया कि 14 सितंबर से 25 सितंबर तक गांवों में सेवा केंद्र का चयन किया जाएगा. इसके साथ ही शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र, कृषि, सर्वजन पेंशन, मनरेगा, पेयजल, सड़क, बिजली, सोलर ऊर्जा जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं का चयन किया जाएगा, जो ग्रामीणों को सीधे लाभ पहुंचा सकें. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा के माध्यम से इन योजनाओं को औपचारिक रूप से पारित किया जाएगा. बैठक में बीपीओ रमेश कुमार, तारीक अज़ीज, आशीष रंजन, राहुल कुमार, सत्यनारायण यादव, आनंद मरांडी, सुरेश मरांडी, अब्दुल हलीम, मुजाहिद अनवर, शशिधर यादव, संतोष मंडल, पूजहर मर्मू, मुरलीधर महतो, वासुदेव साह, संजीव कुमार सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है