मारुति व हाइवा की टक्कर में दो घायल, रेफर
मेहरमा के गैस गोदाम के पास हुई घटना... मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के मेहरमा गैस गोदाम के पास शुक्रवार की देर रात हाइवा की चपेट में आने से दो व्यक्ति घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोड्डा की ओर अपने वाहन मारुति में सवार पीरपैंती थाना क्षेत्र के डोमन […]
मेहरमा के गैस गोदाम के पास हुई घटना
मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के मेहरमा गैस गोदाम के पास शुक्रवार की देर रात हाइवा की चपेट में आने से दो व्यक्ति घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोड्डा की ओर अपने वाहन मारुति में सवार पीरपैंती थाना क्षेत्र के डोमन खुटहरी निवासी प्रमोद साह 40 वर्ष तथा भैरो यादव 39 वर्ष मेहरमा गैस गोदाम के पास विपरित दिशा से आ रही हाइवा से जोरदार टक्कर हो गयी. इससे वे दोनों घायल हो गये. घायलों को पुलिस गश्ती वाहन से मेहरमा सीएचसी ले जाया गया.
चिकित्सक राकेश रंजन द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए भागलुपर रेफर कर दिया. चिकित्सक रंजन ने शनिवार को बताया कि घायलों की स्थिति चिंता जनक है.
देर रात की घटना है. दो वाहनों के बीच टक्कर हुआ है. इसमें दो लोग घायल हो गये हैं. घटना के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया है. हालांकि कांड संख्या 42/17 के तहत अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया गया है.’’
