ट्रैक्टर के धक्के से युवक की मौत

मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रैक्टर की चपेट में आने से यह हादसा हुआ. इसके विरोध में सिकटिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया है. गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड्डा-भागलपुर मुख्य मार्ग में पुलिस लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 8:52 AM
मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रैक्टर की चपेट में आने से यह हादसा हुआ. इसके विरोध में सिकटिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया है.
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड्डा-भागलपुर मुख्य मार्ग में पुलिस लाइन के सामने ट्रैक्टर के धक्के से युवक धर्मवीर पंडित (22 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि ट्रैक्टर की चपेट में आने से सबजल आलम (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार के दिन करीब साढ़े तीन बजे सड़क हादसा में सिकटिया गांव के रहने वाला युवक धर्मवीर पंडित व भागलपुर जिला के गोराडीह का रहने वाला सबजल आलम गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के तुरंत बार जुटी लोगों की भीड़ ने दोनों घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में युवक धर्मवीर पंडित की मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल सबजल आलम को प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया है.