हर हाल में लगेगा प्लांट, नहीं हटेंगे पीछे

अडाणी समर्थक रैयतों ने बैठक में लिया निर्णय... 600 रैयतों ने की बैठक गोड्डा : स्थानीय एक होटल में बुधवार को अडाणी समर्थक रैयतों की बैठक ग्रामीण संघर्ष मोरचा के के तत्वावधान में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता नारायण मंडल ने की. इसमें विभिन्न गांवों के करीब 600 रैयत शामिल हुए. इनलोगों ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 4:52 AM

अडाणी समर्थक रैयतों ने बैठक में लिया निर्णय

600 रैयतों ने की बैठक
गोड्डा : स्थानीय एक होटल में बुधवार को अडाणी समर्थक रैयतों की बैठक ग्रामीण संघर्ष मोरचा के के तत्वावधान में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता नारायण मंडल ने की. इसमें विभिन्न गांवों के करीब 600 रैयत शामिल हुए. इनलोगों ने बताया कि अडाणी कंपनी गोड्डा का विकास करने वाली है. वापस नहीं जाने देंगे. रैयतों ने कंपनी को जमीन दी है. कंपनी की आेर से भी कार्रवाई होगी. कुछ विकास विरोधी कंपनी के खिलाफ है. इनका मुख्य उद्देश्य स्वयं का लाभ लेना है.
इस हाल में किसी को भी क्षेत्र में राजनीति करने का मौका नहीं दिया जायेगा. वहीं कहा कि अडाणी को किसी भी हाल में बाहर जाने नहीं दिया जायेगा. इस अवसर पर सचिव तेज नारायण साह, संजीव कुमार, दिलीप ठाकुर, रंजन मंडल, पंकज कुमार मंडल, नंद किशोर साह, प्रह्लाद मंडल, निरंजन मंडल, चंद्रशेखर झा, राजकुमार चौधरी, गोपाल साह, सूरज मंडल, सुमन मंडल, लालमणी झा, अकलु पासवान, अतुल कुमार, तिलक झा आदि उपस्थित थे.
बाबूलाल को गोड्डा के विकास से क्या वास्ता : प्रशांत
पूर्व विधायक प्रशांत कुमार ने बाबूलाल मरांडी द्वारा दिये गये अडाणी के विरूद्ध बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी को राज्य व गोड्डा की चिंता की बातें शोभा नहीं देती है. 10 हजार लोगों द्वारा अडाणी का विरोध किया जाना इस बात को साबित करता है कि किसी न किसी तरीके से विरोध किया जाये.उन्हें गोड्डा के विकास से क्या वास्ता है.