महगामा : आॅटो व बाइक टक्कर में महिला की मौत

महगामा : महगामा में आॅटो व बाइक के बीच टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. बाइक पर सवार होकर भंडारीडीह निवासी मो समीर पत्नी बीबी निराली के साथ महगामा की ओर आ रहा था. थाना क्षेत्र के नूनाजोर के पास मोहनपुर की ओर से जा रही आॅटो ने बाइक सवार को धक्का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 4:58 AM

महगामा : महगामा में आॅटो व बाइक के बीच टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. बाइक पर सवार होकर भंडारीडीह निवासी मो समीर पत्नी बीबी निराली के साथ महगामा की ओर आ रहा था. थाना क्षेत्र के नूनाजोर के पास मोहनपुर की ओर से जा रही आॅटो ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. आॅटो के धक्के से निराली खातून घायल हो गयी. प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर भेजा गया. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने महगामा थाना में आॅटो को जब्त कर लिया है. अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया जायेगा.