उपद्रव के बाद सख्त हो गयी पुलिस

गोड्डा/पोड़ैयाहाट : मोतिया व बक्सरा गांव में मंगलवार को अडाणी की पावर प्लांट के लिए सामाजिक मूल्यांकन को लेकर आयोजित जन सुनवाई दौरान ग्रामीणों व पुलिस के बीच हल्की झड़प हुई. जन सुनवाई स्थल के बाहर कुछ उपद्रवती तत्वों ने बस व एक ओमनी कार के के शीशे तोड़ डाले. हालांकि इसके बाद पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 2:33 AM

गोड्डा/पोड़ैयाहाट : मोतिया व बक्सरा गांव में मंगलवार को अडाणी की पावर प्लांट के लिए सामाजिक मूल्यांकन को लेकर आयोजित जन सुनवाई दौरान ग्रामीणों व पुलिस के बीच हल्की झड़प हुई. जन सुनवाई स्थल के बाहर कुछ उपद्रवती तत्वों ने बस व एक ओमनी कार के के शीशे तोड़ डाले. हालांकि इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ऐसे उपद्रवी तत्वों को खदेड़ दिया. हालांकि खदेड़ने के दौरान मोतिया की एक महिला सीता देवी हल्की चोटें आ गयी. स्थानीय चिकित्सक से उसका इलाज करवाया गया.