रसोइया संयोजिका संघ करेगा आमरण अनशन

जिला प्रशासन पर लगाया ठगने का आरोप... गोड्डा : शिक्षा सचिव अराधना पटनायक के निर्देश के बावजूद भी स्कूलों में रसोइया व संयोजिका को हटाये जाने के मामले को लेकर संघ अब डीएसइ कार्यालय का घेराव करेगा. जानकारी संघ की अध्यक्षा सुधा जायसवाल व रोमा चटर्जी ने दी. बताया कि निर्देश के बावजूद भी रसोइया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 3:52 AM

जिला प्रशासन पर लगाया ठगने का आरोप

गोड्डा : शिक्षा सचिव अराधना पटनायक के निर्देश के बावजूद भी स्कूलों में रसोइया व संयोजिका को हटाये जाने के मामले को लेकर संघ अब डीएसइ कार्यालय का घेराव करेगा. जानकारी संघ की अध्यक्षा सुधा जायसवाल व रोमा चटर्जी ने दी. बताया कि निर्देश के बावजूद भी रसोइया व संयेाजिकाओं को जिला प्रशासन ने ठगने का काम किया है.
विशेषकर जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय द्वारा लगातार मांगों की अनदेखी की जा रही है. बताया कि इसके पूर्व मे भी 22 अक्तूबर को रसोइया संयोजिका संघ विभाग का घेराव कर चुका है.अब यदि फिर भी मांगों की अनदेखी की जाती है. आने-वाले दिनों में रसोइया संयोजिका संघ विभाग के अधिकारी का घेराव करेगा. इसके बाद आमरण अनशन के लिये बाध्य होगा.