ओपीसी के सीएचपी में मनाया गणेश महोत्सव

बोआरीजोर : राजमहल परियोजना के ओपीसी के सीएचपी कार्यालय परिसर में गणेश महोत्सव मनाया गया. साकतोरिया हेडक्वाटर के प्रशनल कार्मिक आरजे रावत व मुख्य महाप्रबंधक एसके सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना की. इस दौरान सिद्धि विनायक गणेश की विधििवत पूजा कर इसीएल की तरक्की की कामना की गयी पूजा के बाद इसीएल के पदाधिकारी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 6:22 AM

बोआरीजोर : राजमहल परियोजना के ओपीसी के सीएचपी कार्यालय परिसर में गणेश महोत्सव मनाया गया. साकतोरिया हेडक्वाटर के प्रशनल कार्मिक आरजे रावत व मुख्य महाप्रबंधक एसके सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना की. इस दौरान सिद्धि विनायक गणेश की विधििवत पूजा कर इसीएल की तरक्की की कामना की गयी पूजा के बाद इसीएल के पदाधिकारी व कर्मचारी के बीच महा प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर इसीएल के जीएम ओपी देवेंद्र कुमार नायक, सुनील सिंह, उमेश प्रसाद, एके मिश्रा आदि थे.