अनियंत्रित स्कूटी पेट्रोल पंप में जा घुसी

महगामा : रविवार को अनियंत्रित स्कूटी पेट्रोल पंप के केबिन में घुस गया. बताया जाता है कि स्कूटी को लेकर चालक वीरेंद्र हांसदा पेट्रोल लेने के लिए जैसी ही पेट्रोल पंप की ओर मुड़े, चालक ने नियंत्रण खो दिया और सीधे स्कूटी पंप के केबिन में जा पहुंचा. केबिन में बैठे मैनेजर जयप्रकाश राम बाल-बाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 7:10 AM

महगामा : रविवार को अनियंत्रित स्कूटी पेट्रोल पंप के केबिन में घुस गया. बताया जाता है कि स्कूटी को लेकर चालक वीरेंद्र हांसदा पेट्रोल लेने के लिए जैसी ही पेट्रोल पंप की ओर मुड़े, चालक ने नियंत्रण खो दिया और सीधे स्कूटी पंप के केबिन में जा पहुंचा. केबिन में बैठे मैनेजर जयप्रकाश राम बाल-बाल बच गये. जबकि चालक को हल्की चोटें आयी हैं. इस दौरान पंप के पास खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. थोड़ी देर के बाद स्थिति समान्य हो गयी. बाद में स्कूटी में तेल लेकर चालक अपने गंतव्य की ओर गये.